मैरिज एनिवर्सरी के दिन ही हो गई दंपति की हत्या, बदमाशों नें तेईस वर्षीया बेटी को भी जान से मारा

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

परिवार के बच्चे माता पिता के वैवाहिक वर्षगांठ की तैयारी में जुटे हुए थे, बुधवार की सुबह बेटा मार्निंग वॉक के लिए गया हुआ था। घर लौटने पर देखा कि मां-बाप सहित बहन का शव घर के कमरे में पड़ा हुआ है।

पूरा मामला दिल्ली के नेब सराय इलाके का है, जहां पर मां-बाप और बेटी की हत्या हो गई है। सूचना के अनुसार बेटा मॉर्निंग वॉक पर गया हुआ था। देश की राजधानी दिल्ली में तीन लोगों की हत्या से पूरा क्षेत्र दहल उठा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार साउथ दिल्ली के नेब सराय इलाके के देवली में पति-पत्नी और बेटी की हत्या का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। मृतकों की पहचान पति राजेश 55, पत्नी कोमल 47, बेटी कविता 23 के रूप में हुई है।

शुरुआती जानकारी में सामने आया है कि मृतक राजेश का पुत्र सुबह करीब पांच बजे मॉर्निंग वॉक के लिए निकला हुआ था।‌ जब वह घर आया तो मां-बाप और बहन के शव पड़े हुए थे। पुलिस हत्या के सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है। उल्लेखनीय है कि बुधवार को ही मृतक राजेश एवं कोमल की मैरिज करने थी, जिसके लिए घर में तैयारियां चल रही थी।

error: Content is protected !!