रेलवे ट्रैक पर दारोगा का कटा हुआ मिला सिर, मृतक दारोगा की पत्नी भी उपनिरीक्षक पद पर हैं तैनात, पुलिस कर रही है मामले की जांच

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

रेलवे ट्रैक पर दारोगा का कटा हुआ सिर तथा क्षत-विक्षत धड़ मिलने से पुलिस विभाग सहित क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार राजधानी लखनऊ के पुलिस मुख्यालय में तैनात दारोगा ध्यान सिंह यादव 36 का शव सुशांत गोल्फ सिटी के बक्कास रेलवे ट्रैक पर शुक्रवार की सुबह प्राप्त हुआ है।

सूत्रों के अनुसार उनका स्थानांतरण जालौन जनपद के लिए हो गया था और वह सुबह शेविंग कराने के लिए गए हुए थे, इसी बीच उनके मोबाइल पर किसी का फोन आया और फोन पर खूब गाली-गलौज हुआ, उसके कुछ देर बाद उनका शव रेलवे लाइन पर प्राप्त हुआ। पुलिस नें दारोगा के मोबाइल को अपने कब्जे में ले लिया है।

मृतक दारोगा की पत्नी भी पुलिस मुख्यालय में उप निरीक्षक पद पर तैनात हैं, दोनों का विवाह साल 2018 में हुआ था। फिलहाल पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों पहलुओं पर जांच कर रही है। स्थानीय पुलिस शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल राजधानी में दारोगा की इस तरीके का शव मिलना अपने आप में अबूझ पहेली बना हुआ है।

error: Content is protected !!