अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
इमरजेंसी इवेंट अटेंड करने जा रही डायल 112 की टीम का वाहन अनियंत्रित होकर गुरुवार की देर रात नाले में पलट गया जिससे एक महिला आरक्षी की मौत हो गई तथा वाहन में सवार दो पुरुष आरक्षी एवं एक महिला कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रामपुर जनपद के पटवाई थाना अंतर्गत आकस्मिक इंवेंट को अटेंड करने जा रही पीआरवी अनियंत्रित होकर नाले में पलट गई, जिससे वाहन में सवार महिला कांस्टेबल पिंकी एवं रुचि, पीआरवी कमांडर कांस्टेबल आकाश दिवाकर और कांस्टेबल चालक सुमित पवार घायल हो गए। पुलिस नें बताया कि बिजनौर जिले की मूल निवासी कांस्टेबल रुचि की इस हादसे में मौत हो गई तथा अन्य तीन को बेहतर इलाज के लिए मुरादाबाद के लिए रेफर किया गया है।