मां-बाप के वैवाहिक वर्षगांठ के दिन ही बेटे नें माता-पिता सहित बहन की कर दिया हत्या, पुलिस नें किया खुलासा

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

दिल्ली में बुधवार की सुबह ट्रिपल मर्डर की घटना ने लोगों को हिलाकर रख दिया था। एक ही परिवार में पति, पत्नी और बेटी की हत्या की खबर सुनकर हर कोई सदमे में था। लेकिन दिल्ली पुलिस नें महज कुछ घंटे में ही हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया। उक्त हत्या कांड में जो बात सामने निकलकर आई वह हैरान कर देने वाली है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिस व्यक्ति नें घटना की सूचना पुलिस को दिया था, वह ही हत्यारा निकला। पूरे परिवार का बेटे अर्जुन नें ही अपने माता-पिता की सालगिरह वाले दिन ही हत्या कर दिया और पुलिस को उलझाने वाली झूठी कहानी बता दी। मिली जानकारी के अनुसार, उसे स्पोर्ट्स अच्छा लगता था और वह पढ़ाई में थोड़ा कमजोर था, जिसके चलते उसके पिता हमेशा उसे डांटते रहते थे। कुछ दिनों पूर्व कई लोगों के सामने उन्होंने अर्जुन को पीट दिया था, जिसके बाद वह बेहद गुस्से में था। उसे यह लगने लगा था कि उसके घरवाले उसकी बहन से ज्यादा प्यार करते हैं।

इतना ही नहीं, उसे शक था कि कहीं उसके माता-पिता अपनी संपत्ति को उसकी बहन के नाम न कर दें। इसके बाद ही अर्जुन ने हत्या की योजना बनाई। पूछताछ में जब अर्जुन नें अलग-अलग बयान दिए तभी पुलिस को उस पर शक हो गया। थोड़ी सख्ती करने के बाद अर्जुन नें कबूल किया किया इस हत्याकांड के पीछे का मास्टरमाइंड वही है। पुलिस को दिए गए बयान के मुताबिक, बुधवार तड़के लगभग पांच बजे वह उठा और ग्राउंड फ्लोर पर कमरे में सो रही बहन की गर्दन पर वार उसकी हत्या कर दिया। इसके बाद प्रथम तल पर स्थित कमरे में सो रहे पिता की हत्या कर दी और फिर मां के वाशरूम से निकलते ही उनकी भी हत्या कर दी। अर्जुन नें इस तरह घटना को अंजाम दिया कि घर में मौजूद एक दूसरे को इसका पता ही नहीं चला। पुलिस नें अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया है और उससे आगे की पूछताछ की जा रही है। घटना में इस्तेमाल किया गया हथियार फिलहाल अभी तक बरामद नहीं हो पाया है।

error: Content is protected !!