छावनी, बस्ती
जनपद के छावनी थाना अंतर्गत चौकड़ी टोल प्लाजा पर दो वाहन चालकों के विवाद के मामले में कार सवार युवकों नें स्कॉर्पियो में बैठे चौकीदार को उतार लिया और अपने साथ लेते गए, जिसकी सूचना डायल 112 पर देने के बाद हरकत में आई छावनी पुलिस नें पड़ोसी जनपद अयोध्या से चौकीदार व घटना में शामिल लोगों को पकड़ कर पूछताछ कर रही है ।
उल्लेखनीय है कि सोमवार की रात चौकड़ी टोल प्लाजा पर स्कॉर्पियो से अपने रिश्तेदारी में गए थाना क्षेत्र के सिरौली वैश्य ग्राम निवासी राजू व राजेंद्र प्रजापति नें बताया कि वह स्थानीय निवासी कह कर टोल कर्मियों से गाड़ी निकालने को कह रहे थे, तभी उनके पीछे लाइन में लगे मारुति कार सवार युवकों नें आकर चालक से बदतमीजी शुरु कर दिया। बीच-बचाव करने गए राजेंद्र प्रजापति जो कि स्थानीय थाने का चौकीदार है। उसे अपनी कार में लाद लिया और अयोध्या जनपद की तरफ लेते गए। घटना की जानकारी जब चौकीदार के परिजनों को हुई तो डायल 112 नंबर पुलिस को सूचना दिया उसके बाद हरकत में आई छावनी पुलिस नें घटना में शामिल युवकों को अयोध्या से हिरासत में ले लिया।
प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार दुबे के अनुसार घटना में शामिल दोनों पक्षों में से चार लोगों का चालान कर दिया गया है। जिसमें मुकेश यादव रानी गांव, थाना हरैया, बस्ती, अमित वर्मा ग्राम बेदी पुर, थाना पूरा कलंदर, जनपद अयोध्या, विवेक वर्मा थाना पैकोलिया, बस्ती व राजीव सिरौली वैश्य, थाना छावनी का जांच के बाद चालान कर दिया गया है।