(पवन कुमार मिश्रा) छावनी बस्ती
जनपद के छावनी थाना अंतर्गत सैनिक ग्राम पचवस मंगलवार को झील में मछली पकड़ने गया युवक अचानक डूब गया। आनन-फानन में उसे इलाज हेतु अस्पताल ले जाया गया जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सैनिक ग्राम पचवस निवासी सिद्धार्थ 18 मंगलवार की सुबह करीब पांच बजे पचवस झील में मछली पकड़ने के लिए जाल फैलाने के लिए गया हुआ था। सुबह के समय तापमान कम होने की वजह से उसके शरीर के विभिन्न अंगों नें काम करना बंद कर दिया और वह गहरे पानी में चला गया। जब उसको लगा कि वह झील में डूब जाएगा तो वह जोर-जोर से बचाओ-बचाओ की आवाज लगाने लगा। तभी गांव के कुछ लोग आवाज सुनकर झील के पास पहुंचे तो देखा कि वह डूब रहा है, तत्काल उसे 108 एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विक्रमजोत पहुंचाया गया जहां पर उसकी हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज अयोध्या के लिए रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान सिद्धार्थ की मौत हो गई।