वैवाहिक समारोह से वापस लौट रहे पत्रकार की पुत्री सहित सड़क हादसे में हुई मौत

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

पूरे परिवार के साथ पारिवारिक रिश्ते में आयोजित वैवाहिक समारोह में शामिल होकर वापस घर लौट रहे वरिष्ठ पत्रकार हर्षवर्धन सिंह का पुत्री सहित मार्ग दुर्घटना में मौत हो गई है।

उल्लेखनीय है कि उक्त हादसा राजधानी लखनऊ के आलमबाग में हुआ है। सूत्रों के अनुसार वह पूरे परिवार के साथ एक पारिवारिक शादी समारोह में शामिल होकर वापस घर जा रहे थे कि इसी बीच उक्त हादसा हो गया। हादसे में उनकी दो माह की पुत्री की भी मृत्यु हो गई तथा पत्नी व एक अन्य पुत्री का इलाज अस्पताल में चल रहा है। मृतक हर्षवर्धन सिंह कैनविज टाइम्स, श्री न्यूज सन स्टार न्यूज इत्यादि समाचार संस्थानों में कार्यरत रह चुके थे। सीतापुर जनपद के मूल निवासी हर्षवर्धन सिंह फिलहाल नोएडा में निवास कर रहे थे। उनके निधन से तमाम पत्रकार संगठनों सहित उनके शुभेच्छुओं में शोक की लहर दौड़ गई है।

error: Content is protected !!