छावनी ,बस्ती
जनपद के छावनी थाना अंतर्गत जुवा ग्राम में 17 भेड़ों की मौत के मामले में वन विभाग का सर्च अभियान लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा। मंगलवार को दिन में वन क्षेत्राधिकारी शारदानंद त्रिपाठी के नेतृत्व में टीम नें खेतों में सर्च अभियान चलाया लेकिन कोई खास सफलता हाथ नहीं लगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के जुवा गांव निवासी विनोद पाल के खुले में बने भेड़ों के बाड़े में हिंसक जानवर के हमले से शनिवार/रविवार की रात 17 भेड़ों की मौत हो गई थी। जिसमें से 6 जानवरों के शव क्षत-विक्षत अवस्था पाए गए थे। घटना के बाद गांवों के पशुपालकों में दहशत बनी हुई है। वन विभाग की टीम पेट्रोलिंग की बात कर रही है। वहीं पीड़ित के गांव के ग्राम प्रधान अजय सिंह नें वन विभाग की पेट्रोलिंग को लेकर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि बीती रात कोई पेट्रोलिंग टीम गांव मे नहीं दिखाई दी है।
क्षेत्र के जुवा गांव में जंगली जानवर के हमले को लेकर सतर्क डीएफओ बस्ती जीपी सिंह, वन क्षेत्राधिकारी शारदा नंद तिवारी नें वन कर्मियों के साथ जुवा गांव के आसपास बीती रात कांबिंग किया। जुवा गांव के आसपास, नहर के अंदर जंगली जानवर के पदचिन्ह तलाशने का काम किया। रेंजर नें बताया कि अभी तक भेड़ियों के पदचिन्ह नहीं मिले है।