स्कूल न जाना पड़े इसके लिए साइंटिस्ट के बेटे नें मां को धक्का देकर जान से मारा, और छः दिनों तक मां के शव के साथ रहा, शव से दुर्गंध आने पर जलाता था अगरबत्ती

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

शास्त्रों में लिखा है, कुपुत्रो जायेत क्वचिदपि माता कुमाता न भवति… शास्त्रों में की लिखी हुई उक्त बातें गोरखपुर जनपद के पिपराइच थाने में चरितार्थ हुई हैं। रिश्तों पर चोट पहुंचाने वाली उक्त खबर सुनकर आप खुद सकते में आ सकते हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पिपराइच थाना क्षेत्र के सुशांत सिटी निवासी राममिलन भाभा इंस्टीट्यूट चेन्नई में वैज्ञानिक पद पर कार्यरत हैं। वह अपने इकलौते पुत्र को शहर के एक नामी विद्यालय में पढ़ाते हैं। घर पर पत्नी आरती के अलावा बेटा रहता है। विगत तीन दिसंबर को सुबह करीब साढ़े आठ बजे मां नें जब बेटे को स्कूल जाने के लिए उठाया तो वह तैश में आकर मां को धकेलते हुए उनका सिर दीवाल से टकरा दिया जिससे वह बेहोश होकर गिर गई तथा भारी मात्रा में खून फैल गया। उसके बाद उसनें शव को घसीटते हुए स्टोर रूम में ले गया। तत्पश्चात बेटे नें सीसीटीवी कैमरे के डीबीआर के तार को काटकर घर में ताला मारकर स्कूल ड्रेस पहनकर कुछ देर के लिए गायब हो गया।

बैज्ञानिक द्वारा पत्नी को फोन मिलाने पर जब दो दिन फोन नहीं उठा तो उन्होंने किसी अनहोनी की आशंका से अपनी साली ज्ञान्ती देवी को अपने घर भेजा। ज्ञान्ती द्वारा घर पर पहुंचने पर बेटा शिव मंदिर पर बैठा हुआ मिला और घर पर ताला लगा हुआ था। उक्त पूरी जानकारी ज्ञान्ती द्वारा अपने जीजा राममिलन को दिया गया तो वह आनन-फानन में फ्लाइट द्वारा गोरखपुर पहुंचे। उन्होंने उक्त मामले की जानकारी पुलिस को दिया, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस नें जब घर का दरवाजा खुलवाया तो मौके पर मौजूद सभी लोग सन्न रह गए। जानकारी के अनुसार घर के एक कमरे में से जोरदार बदबू आ रही थी और दो-तीन जगहों पर काफी मात्रा में खून फैला हुआ था। पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मामले की जानकारी के लिए जब पुलिस नें बेटे से पूछताछ किया तो वह पहले गुमराह करता रहा। पुलिसिया जांच के सवालों में आखिरकार वह उलझ गया और उसनें स्वयं द्वारा कारित घटना को विस्तार से बताया। बाकौल नाबालिक छात्र के अनुसार उसे स्कूल में प्रिंसिपल के सामने मां नें डांटा था और जब दूसरे दिन स्कूल जाने के लिए सुबह उसकी मां आरती उठाने गई तो उसने जोरदार धक्का देते हुए अपनी मां का सिर दीवाल से टकरा दिया, जिससे वह नीचे गिर गई और काफी मात्रा में खून बहने लगा उसनें खून को बहता हुआ देखकर उसने ड्रेस पहना और घर के बाहर चला गया। थोड़ी देर बाद जब वह घर जाकर देखा तो मां का शरीर ठंडा पड़ चुका था, तो उसने उन्हें घसीट कर स्टोर रूम में पहुंचा दिया और घर में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे के डीबीआर के तार को काट दिया घर में दुर्गंध न आए इसलिए वह रोज अगरबत्ती जलाता था और इधर-उधर घूमा करता था। पुलिस की जांच में उसके कमरे से 500, 200 तथा 100 की बड़ी मात्रा में नोट प्राप्त हुए हैं।

फिलहाल पिता नें कहा कि उसको ऐसी उम्मीद नहीं थी। पुलिस नें पिता की तहरीर पर नाबालिग किशोर के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है। उक्त घटना की शहर में तरह-तरह की चर्चा बनी हुई है।

error: Content is protected !!