खेत जोतने जा रहा है तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर पुल के नीचे पलटा, दो युवकों की घटनास्थल पर हुई मौत, एक गंभीर रूप से घायल

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के हरैया थाना अंतर्गत संसारीपुर-पैकौलिया मार्ग पर बुधवार की शाम मछुइया पुल के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर साइड लेने के चक्कर में पुल के नीचे पलट गया, जिससे घटनास्थल पर ही दो युवकों की मौत हो गई तथा एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पैकोलिया थाना क्षेत्र के खरथुआ ग्राम निवासी मंशाराम पुत्र विश्वनाथ, मस्तराम पुत्र स्व. रामपाल व सुमित पुत्र स्व. रामनिवास एक ही ट्रैक्टर पर बैठकर खेत की जुताई करने जा रहे थे। ट्रैक्टर की रफ्तार इतनी तेज थी कि साइड लेने के चक्कर में मछुइया पुल के पास अचानक ट्रैक्टर पलट गया, जिससे ट्रैक्टर के नीचे दबने से मंशाराम व मस्तराम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा सुमित गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे लोगों द्वारा घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरैया पहुंचाया गया तथा पुलिस नें दोनों शवों को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दिया। एक ही ग्राम के युवकों की अचानक मौत से पूरे गांव में कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

error: Content is protected !!