अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
प्रेम में असफल होने पर प्रेमी जोड़े नें मौत को गले लगा लिया। पूरा मामला कौशांबी जनपद के सैनी कोतवाली क्षेत्र का है। जहां के धुमाई ग्राम के मजरे लोधन का पुरवा के सामने दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग के डीएफसी लाइन की डाउन लाइन पर बुधवार की दोपहर करीब तीन बजे एक युवक और युवती का क्षत-विक्षत अवस्था में शव मिलने से हड़कंप मच गया। युवक युवती का शव मिलने की सूचना पर मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ लग गया।
सूचना पर पहुंची अझुवा चौकी पुलिस और सैनी कोतवाली पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई। कुछ देर बाद ही युवक-युवती की शिनाख्त नगर पंचायत अझुवा वार्ड नंबर 4 मढिया मई रसूलपुर निवासी उमा देवी 18 पुत्री मिश्रीलाल एवं शनि उर्फ चुंडा पुत्र सोहन लाल वार्ड नंबर 4 मढिया मई रसूल के रूप में हुई। वहीं ग्रामीणों के चर्चाओं के अनुसार युवक-युवती में काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
मंगलवार को प्रेमी-प्रेमिका में कुछ वाद-विवाद होना बताया जा रहा है। ग्रामीणों के अनुसार दोनों ने प्रेम में असफल होने पर मौत का रास्ता चुन लिया। सूचना के अनुसार युवक शनि चार भाइयों में सबसे छोटा था। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस नें परिजनों को सूचना देते हुए शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।