छावनी, बस्ती
पुलिस विभाग के कारनामे भी अजीबोगरीब हैं, किसी न किसी तरह विभाग चर्चा में बना रहता है। वर्तमान समय में जनपद में एक नया मामला प्रकाश में आया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार छावनी थाना क्षेत्र के देवखर ग्राम निवासी एक महिला नें पुलिस अधीक्षक बस्ती से शिकायत किया है कि उसकी मोटरसाइकिल घर पर खड़ी है और उसका चालान कानपुर पुलिस नें भेज दिया है, जिससे परेशान होकर वह अधिकारियों के चक्कर लगा रही है।
उल्लेखनीय है कि छावनी थाना क्षेत्र के देवखर ग्राम निवासी आशा देवी पत्नी संत कुमार के पास एक मोटरसाइकिल है। आशा का कहना है कि वह उक्त मोटरसाइकिल का प्रयोग बस्ती व अयोध्या आने-जाने के लिए करती हैं, किंतु कानपुर प्रवर्तन केंद्र द्वारा एमबी एक्ट की धारा में पांच सौ रुपये का चालान भेज दिया गया है। चालान कानपुर के फजलगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत जेके टेंपल के पास दिखाया गया है। पीड़िता महिला का कहना है कि कभी भी उसकी बाइक अयोध्या या बस्ती जनपद छोड़कर कहीं और नहीं गई है, ऐसे में बुधवार को पीड़िता नें बस्ती और कानपुर के पुलिस अधीक्षक से शिकायत भेज कर समस्या का समाधान करने की मांग किया है।