एपीएन पीजी कालेज बस्ती के पूर्व प्राध्यापक डॉ. जनार्दन पाल का हुआ निधन

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के अंबिका प्रताप नारायण स्नातकोत्तर महाविद्यालय के रक्षा अध्ययन विभाग के पूर्व प्राध्यापक डॉ.जनार्दन पाल का राजधानी लखनऊ में इलाज के दौरान शुक्रवार को असामयिक निधन हो गया है।

जानकारी के अनुसार वह पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। उनके असामयिक निधन से जनपद के शैक्षणिक जगत से जुड़े हुए लोगों के अलावा डॉ.रघुवर पांडेय जिला संयोजक भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ बस्ती, डॉ.बलराम चौधरी, डॉ. रघुनाथ चौधरी, बब्बन पाण्डेय, डॉ.बृजेश दुबे सहित विभिन्न संगठनों नें शोक व्यक्त किया है।

उल्लेखनीय है कि डॉ. जनार्दन पाल लालगंज थाना क्षेत्र के हलुआपार ग्राम के निवासी थे।

error: Content is protected !!