अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
एकतरफा प्रेम में सनकी आशिक का ऐसा कारनामा सामने आया है कि हर कोई दांतो तले उंगली दबाने को मजबूर हो गया।
पूरा मामला उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जनपद का है। जहां पर एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। सूचना के अनुसार एकतरफा प्रेम में अंधे युवक नें कक्षा आठ की एक छात्रा की धारदार हथियार से गला रेत हत्या कर दिया, उसके बाद छात्रा के शव को कंधे पर लादकर घर की तरफ चल पड़ा। मौके पर मौजूद अन्य छात्रों नें युवक के कंधे पर शव देखकर शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों नें युवक को पकड़कर उसकी जमकर धुनाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त घटना थाना देहात क्षेत्र के समदा ग्राम के निकट ऐहलहवा मोड़ के पहले शनिवार सुबह करीब आठ बजे घटित हुई है। पुलिस नें हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
उक्त घटना समदा गांव के मजरे लोनियन पुरवा का है। सूचना के अनुसार रामदीन की 14 वर्षीया पुत्री मधु चौहान सिटी मांटेसरी स्कूल में कक्षा आठ की छात्रा थी। वह घर से चलकर ऐहलहवा मोड़ तक साइकिल से आती थी और वहां से वह बस में सवार होकर विद्यालय जाती थी। गांव के ही 19 वर्षीय युवक धर्मपाल चौहान उसे अक्सर परेशान करता था। शनिवार की सुबह मधु साइकिल से ऐहलहवा मोड़ के लिए निकली हुई थी कि धर्मपाल नें उसे रास्ते में रोक लिया और मधु को घसीटता हुआ गन्ने के खेत में ले गया। उसनें चाकू से गला रेतकर मधु की हत्या कर दिया। मधु के सिर व दोनों हाथों की हथेली में गहरे जख्म पाए गए हैं, उसके बाद धर्मपाल शव को कंधे पर लादकर घर की ओर चल पड़ा। अन्य छात्रों नें धर्मपाल के कंधे पर मधु का शव देखकर शोर मचाया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों नें धर्मपाल को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई किया। सूचना पर पहुंची पुलिस नें धर्मपाल को गिरफ्तार कर लिया। अपर पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव के अनुसार मृतका मधु के भाई हरीश चौहान की तहरीर पर धर्मपाल चौहान के विरुद्ध हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया गया है।