अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद की कलवारी थाना अंतर्गत सिंगही ग्राम में शनिवार की रात करीब नौ बजे मामूली बात को लेकर हुए कहासुनी में भतीजे की हत्या करने वाले आरोपी सहित चार लोगों को स्थानीय पुलिस नें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त ग्राम निवासी सुभाष 32 की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। उक्त मामले में मृतक की पत्नी की तहरीर के आधार पर पुलिस नें घनश्याम पुत्र राम हरक, रविंद्र व मंगल पुत्रगण घनश्याम निवासी ग्राम सिंगही, थाना कलवारी व रवि कुमार पुत्र चंद्रिका निवासी ग्राम मालपुर, थाना कलवारी के खिलाफ हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया था। जिसमें एक आरोपी मंगल पुत्र घनश्याम नाबालिग बताया जा रहा है।
उक्त मामले में रविवार की सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे क्षेत्र के धनौवा चौराहे पर थानाध्यक्ष कलवारी भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक गोपाल यादव, हेड कांस्टेबल राजेश सिंह, प्रणव पांडेय, विकास सिंह, राजन कुमार तथा कांस्टेबल विनीत यादव शामिल रहे।