भाई के साली को,देवर नें पेट में मारी गोली, गंभीरावस्था में अस्पताल में भर्ती

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

बहन के घर आई किशोरी को जीजा के भाई नें संदिग्ध परिस्थिति में गोली मार दिया।

उक्त पूरा मामला कुशीनगर जनपद के चौरा खास थाना क्षेत्र का है। जहां के कोइलसवां बुजुर्ग बरवा टोला में बहन के घर आयी किशोरी को गोली मारने की घटना प्रकाश में आया है। घटना के बाद रिश्तेदार उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फाजिलनगर ले गये, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों नें उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन साथ आए लोग उसे किसी निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार के गोपालगंज जनपद के फुलवरिया थाना क्षेत्र के सुकरवलिया निवासी रेखा 15 पुत्री बब्बन यादव कोइलसवां बुजुर्ग के बरवा टोला में अपने बहन के घर आई हुई थी। ग्रामीणों के मुताबिक रविवार को दिन में करीब दो बजे किसी बात को लेकर उसके बहन का देवर अवैध असलहे से किशोरी के पेट में गोली मार दिया। किशोरी का प्राथमिक उपचार करने वाले डा.रविशंकर सिंह के अनुसार घायल लड़की को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया लेकिन परिजन उसे निजी अस्पताल में इलाज के लिए लेते गए।

घटना के संबंध में थानाध्यक्ष चौरा खास विद्याधर कुशवाहा के अनुसार गोली चलने की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची थी। अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुआ है, तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई किया जाएगा। फिलहाल उक्त घटना की क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हैं।

error: Content is protected !!