अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद में कोतवाली थाना अंतर्गत मड़वा नगर मोहल्ले के अम्बेडकर पार्क के निकट किराये के मकान में रहने वाले अजय यादव का शव रविवार को फांसी के फंदे से लटकते हुए प्राप्त हुआ। मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें उसनें अपनी पत्नी और उसके परिवार को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दुबौलिया थाना क्षेत्र के मूल निवासी अजय यादव 35 पुत्र रामकिशोर यादव नें सुसाइड नोट लिखा है कि उसकी पत्नी रूपा उससे अलग रहना चाहती थी और उस पर झूठे आरोप लगा रही थी। उस पर परिवार को भड़काने और उसेे मारने की साजिश करने रही है। उसनें यह भी लिखा है कि मैं अब कुछ नहीं चाहता और इशारा किया है कि पत्नी के परिवार के लोग भी उसके खिलाफ षड्यंत्र में शामिल हैं। सुसाइड नोट को पुलिस अहम सबूत मानकर मामले की जांच कर रही है।
मृतक के पिता राम किशोर यादव नें बेटे की आत्महत्या को हत्या करार दिया है। उनके अनुसार उनका पुत्र अजय विगत चार वर्ष से बस्ती शहर में किराए के मकान में रह रहा था। वह दूसरी पत्नी रूपा के साथ रहता था और उनका एक बेटा भी है। आशंका जताया है कि उसके बेटे की हत्या कर उसे फंदे से लटका कर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई है।
कोतवाली पुलिस के अनुसार शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। सुसाइड नोट को जांच में शामिल किया गया है। हर पहलू को ध्यान में रखकर मामले की जांच की जा रही है।