अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद में सोमवार को एक हैरान करने वाला मामला प्रकाश में आया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार कप्तानगंज थाना अंतर्गत कोईलपुरा ग्राम में 17 वर्षीय नाबालिग किशोर नें फांसी के फंदे पर लटककर आत्महत्या कर लिया। उक्त आत्महत्या के पीछे जो खबर सामने आई उसे लोग चौंक गए।
सूचना के अनुसार नाबालिग किशोर आदित्य पुत्र महेंद्र कुमार को विगत 20-21 दिसंबर की रात में विनय कुमार नामक दोस्त नें फोन कर जन्मदिन पार्टी के लिए बुलाया था। जब आदित्य रात में जन्मदिन पार्टी में शामिल होने के लिए गया तो वहां पहले से चार अन्य लोग भी मौजूद थे, जिन्होंने आदित्य को नंगा करके जमकर पिटाई किया और उसके मुंह में पेशाब करते हुए चारों नें वीडियो बना लिया और वीडियो को वायरल करने की धमकी देने लगे। फिर आदित्य नें उक्त वीडियो डिलीट करने के लिए उन लोगों के पांव पकड़कर मिन्नत किया, तो उसको थूक कर चटवाए।
उक्त घटना से आहत होकर किशोर आदित्य नें फांसी के फंदे पर लटककर जान दे दिया। आत्महत्या के पूर्व उसने परिजनों को सारी बातें बता दिया। परिजनों नें उक्त मामले में स्थानीय पुलिस को तहरीर दिया, लेकिन पुलिस नें कोई कार्यवाही नहीं किया। किशोर आदित्य के मृत्यु के बाद परिजन शव लेकर कप्तानगंज थाने पहुंचे। घंटों इंतजार के बाद भी जब कोई कार्रवाई का आश्वासन नहीं मिला तो, परिजन शव को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच गए। इसके बाद पुलिस महकमें हड़कंप मच गया। बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। सूचना पर मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी नें बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि मृतक किशोर संत कबीर नगर जनपद के बेलहर कला थाना अंतर्गत निदुरी ग्राम का निवासी था, तथा वह कप्तानगंज के कोईलपुरा में अपने मामा के घर रहकर पढ़ाई करता था। उक्त घटना में काजू प्रसाद, आकाश तथा सोनल का नाम आया है। फिलहाल मृतक किशोर की मां नें पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उक्त घटना के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।