अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
मां के प्रेमी को हत्या की नीयत से गोली मारने वाले पुत्र को उसके तीन साथियों सहित पुलिस नें गिरफ्तार किया है। घटना में शामिल एक अन्य आरोपी फरार बताया जा रहा है।
पूरा मामला अंबेडकरनगर जनपद के जैतपुर थाना क्षेत्र का है, जहां पर आजमगढ़ जनपद की सीमा पर स्थित बनरहिया बाग में विगत एक जनवरी को मोटरसाइकिल से एक व्यक्ति के साथ जा रहे अधेड़ को शाम करीब साढ़े छः बजे गोली मार दिया गया था। आनन-फानन में उसे इलाज हेतु आजमगढ़ भेजा गया था, जहां पर उसका इलाज चल रहा है। उक्त मामले में अहिरौला थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
पुलिसिया जांच में पता चला कि घटना का मुख्य आरोपी विवेक है,जो अपने मां के अवैध संबंध से नाराज रहता था और मां के प्रेमी घनश्याम को हत्या करने के उद्देश्य से अपने चार साथियों के साथ नववर्ष की शाम को गोली मार दिया था।
अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय के अनुसार मामले की जांच गई तो आरोपियों का नाम सामने आया, जिन्हें पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के निकट से गिरफ्तार किया गया है और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, असलहा तथा कारतूस बरामद कर लिया गया है। घटना में संलिप्त एक अन्य आरोपी फरार बताया जा रहा है, शीघ्र ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा तथा गोली से घायल घनश्याम की हालत खतरे से बाहर है।