∆∆•• भारत सरकार के निर्देश पर प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना फेज चार के तहत शुरू हुआ गांवों का सर्वे
∆∆•• आकांक्षी चार ब्लॉकों में 250 तो शेष अन्य दस ब्लॉकों में 500 की आबादी वाले गांवों को मिलेगी चमकती सड़क की सुविधा
अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जिले के 14 ब्लॉकों के 209 गांवों को पक्की सड़क से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना फेज फोर के तहत सर्वे शुरू हो गया है। सर्वे पूरा हो जाने के बाद इन गांवों व मजरों को पौने चार मीटर चौड़ी सड़क की सौगात मिलने का रास्ता साफ हो जाएगा। साथ ही कार्यदायी संस्था ग्रामीण अभियंत्रण विभाग डीपीआर बनाकर शासन को भेज देगा। जिस पर स्वीकृति मिलते ही इन गांवों व मजरों के लोगों का मुख्य मार्ग पर पहुंच कर ब्लाक, तहसील व जिला मुख्यालय तक आवागमन बेहतर हो जाएगा।
भारत सरकार व राज्य सरकार ने अब हर उन गांवों को पक्की सड़क से जोड़ने के लिए अभियान चालू किया है, जो कम से कम ढाई सौ की आबादी वाली हों और वह पिच रोड से न जुड़े हुए हों। इसके तहत प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना फेज 4 शुरू की गई है। इनमें दो तरह के गांवों का चयन किया जाएगा। एक तो आकांक्षी योजना में वह ब्लॉक शामिल किए गए हैं, जो सड़क निर्माण में पिछड़े हुए हैं। दूसरे वह ब्लॉक हैं, जहां सामान्य तौर पर सड़क की सुविधा उपलब्ध है। आकांक्षी ब्लॉक के तहत जिले के सल्टौआ, हर्रैया, विक्रमजोत व कुदरहा ब्लॉक को शामिल किया गया है। इसके तहत ढाई सौ की आबादी वाले गांवों व मजरों का चयन किया जाएगा। दूसरे अन्य ब्लॉकों में पांच सौ की आबादी वाले गांवों को शामिल किया जाएगा। इन सड़कों के निर्माण की जिम्मेदारी आरईडी यानी कि ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को सौंपी गई है। आरईडी के सहायक अभियंता शुभम पटेल व अवर अभियंता बेचन राम के अनुसार ऐसे उन सभी गांवों को योजना के तहत सर्वे किया जा रहा है, जो पक्की सड़क से अछूते रह गए हैं। उन्हें पक्की सड़क की सुविधा देकर मुख्य मार्ग से जोड़ा जाएगा। इस योजना के तहत उन गांवों को लाभ मिलेगा, जहां खड़ंजा व इंटरलॉकिंग की सड़क पूर्व में बनी हुई है। साथ ही यह सड़क 3.75 मीटर चौड़ी बनाई जाएगी। अभियंताओं के अनुसार कुल 209 गांवों का लक्ष्य दिया गया है, जिनमें अब तक 128 गांवों का सर्वे पूरा कर लिया गया है, बाकी के लिए अभियंताओं की टीम सर्वे कार्य में लगी हुई है। भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार इस सर्वे के पूरा होने के बाद भारत सरकार से नामित टीम आकर दोबारा रैंडम सर्वे करेगी, तब डिटेल प्रोजक्ट रिपोर्ट यानी कि डीपीआर बनाकर भेजा जाएगा और स्वीकृति मिलते ही सड़कों के निर्माण के आगे की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
जल्द पूरा हो जाएगा गांवोें की सड़कों का सर्वे
जिले के सभी ब्लॉकों में अभियंताओं की टीम सर्वे कार्य में लगी हुई है। दो तिहाई सर्वे पूरा हो चुका है, बाकी गांवों का सर्वे कार्य इसी सप्ताह पूरा कर लिया जाएगा। उसके बाद आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
इं. अंकुर वर्मा, अधिशासी अभियंता, आरईडी, बस्ती