अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के दुबौलिया थाना क्षेत्र के मरौटी पाण्डेय निवासी एक बुजुर्ग किसान करंट की चपेट में आने से झुलस गए, आनन-फानन में परिजन उन्हें विशेषरगंज कस्बे में स्थित एक निजी क्लीनिक पर ले गए जहां पर चिकित्सक नें उन्हें मृत घोषित कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के मरौटी पाण्डेय ग्राम निवासी 75 वर्षीय रामदीन मंगलवार की सुबह करीब साढ़े पांच बजे गांव के दक्षिण अपने खेत में गये हुए थे। खेत के चारो तरफ लगे बाड़ में ऊपर से गुजरी एचटी लाइन तार से करंट उतर रहा था। इसी दौरान बाड़ की चपेट में आने से गम्भीर रूप से वह झुलस गए। परिजनों नें शव का पंचनामा कर दाह संस्कार कर दिया।