भ्रष्टाचार एवं अनुशासनहीनता के आरोप में प्रधानाध्यापक पर बीएसए नें गिराया गाज, किया निलंबित

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के विकास खंड विक्रमजोत के कंपोजिट विद्यालय देवखाल के प्रधानाध्यापक को विभागीय निर्देशों के उल्लंघन, अनुशासनहीनता व गबन का दोषी पाए जाने पर बीएसए अनूप कुमार ने निलंबित कर दिया गया है। निलंबन के पश्चात प्रधानाध्यापक को उच्च प्राथमिक विद्यालय सोनबरसा से संबद्ध कर दिया गाया है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के निलंबन पत्र में बताया गया कि देवखाल गांव के कंपोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापक तुलसीराम के ऊपर की गई शिकायत पर खंड शिक्षा अधिकारी विक्रमजोत को जांच सौंपी गई थी। जांच में विद्यालय के प्रधानाध्यापक दोषी पाए गए। विद्यालय के प्रधानाध्यापक नें बिना विभागीय आदेश के पुरानी बिल्डिंग के मलबे को हटा दिया एवं लोहा, पुरानी खिड़की, ईंट का कोई रिकॉर्ड नहीं प्राप्त हुआ। विद्यालय के जर्जर होने की सूचना विभाग को नहीं दिए थे। जांच में पाया गया कि प्रधानाध्यापक विद्यालय के समय का अनुपालन भी नहीं करते हैं। विद्यालय में स्टैंड फैन भी नहीं मिला। जांच में विद्यालय के बच्चों को पीने के लिए मिलने वाले दूध में पानी की मात्र अधिक पाया गया। इन्ही सब विंदुओं में दोषी पाए जाने पर प्रधानाध्यापक तुलसीराम को निलंबित कर दिया गया है।

error: Content is protected !!