एक ही प्रेमी के साथ मां-बेटी हुई फरार, सात बच्चों की मां बताई जा रही है महिला

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

कभी-कभी ऐसे मामले सुनने को मिलते हैं कि, लोगों को दांतों तले उंगली दबा लेना पड़ता है। ताजा मामला संत कबीर नगर जनपद के बखिरा थाना क्षेत्र के एक गांव का है। जहां पर सात बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई है और उक्त मामले में एक बात और जो खुलकर सामने आया है, उसके अनुसार उसी प्रेमी के साथ उसकी एक किशोरी पुत्री भी फरार हुई है। उक्त घटना के बारे में क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं है।

घटना के बारे में बताते हुए महिला के पति नें बताया कि इस संबंध में स्थानीय थाने को उन्होंने तहरीर दिया है, फिलहाल अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जिस प्रेमी के साथ महिला फरार हुई है वह पचास वर्षीय बताया जा रहा है और वह मेंहदावल बाजार का निवासी एक सोनी परिवार से है। उक्त व्यक्ति से महिला काफी दिनों से बात कर रही थी और 10 दिन पूर्व भी एक बार वह उसके साथ तीन-चार दिनों के लिए गायब हो गई थी, उसके बाद काफी मान-मनौव्वल के बाद फिर से वह अपने सातों बच्चों के साथ रह रही थी।

महिला के पति के अनुसार दो दिन पूर्व भोर में करीब पांच बजे उसकी पत्नी शाल ओढ़कर घर से बाहर जाने के बहाने निकाली और लखनऊ जाने वाली बस पर सवार हो गई। उसके साथ उसकी 16 वर्षीया पुत्री के भी जाने की बात सामने आई है। महिला के फरार होने से घर पर मौजूद छोटे-छोटे बच्चे बिलख रहे हैं।

फिलहाल उक्त प्रकरण की क्षेत्र में खूब चर्चा है। उल्लेखनीय है कि महिला का पति एवं उसका सौतेला युवा पुत्र भी दोनों की तलाश कर रहे हैं। लेकिन अभी तक दोनों का पता नहीं चल पाया है।

error: Content is protected !!