अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के दुबौलिया थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत पिठिया लश्करी ग्राम पंचायत के राजस्व ग्राम नियामतपुर में मंगलवार की रात चारपाई पर सो रहे किशोर को ग्राम प्रधान के कार्यों की जांच से खार खाए प्रधान के परिजनों द्वारा गोली मार दिया गया था, जिसकी इलाज के दौरान बुधवार की सुबह लखनऊ में मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के नियामतपुर ग्राम निवासी अशोक कुमार यादव 17 पुत्र संतोष यादव उर्फ जमालू मंगलवार की रात में अपने घर के बाहर चारपाई पर सो रहा था कि इसी दौरान ग्राम प्रधान राम उजागिर यादव के परिजनों द्वारा उसके सिर में अवैध असलहे द्वारा गोली मार दिया गया था। परिजनों नें घटना की सूचना डायल 112 को दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस नें आनन-फानन में किशोर को इलाज हेतु मेडिकल कॉलेज अयोध्या भेजवाया, जहां पर उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया। बुधवार की सुबह लखनऊ में इलाज के दौरान किशोर की मौत हो गई। गोली चलने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन सहित तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले में शामिल करीब आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहे हैं।
ग्रामीणों के मुताबिक मृतक किशोर के पिता द्वारा गांव में ग्राम प्रधान द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार की जांच के लिए लड़ाई लड़ा जा रहा है। ग्रामीणों के मुताबिक ग्राम प्रधान द्वारा गांव में 11 तालाबों की बगैर खुदाई कारण विकास खंड से भुगतान ले लिया गया है, इसी के साथ ग्राम प्रधान पर भ्रष्टाचार से संबंधित अन्य आरोप लगाए गए हैं, जिनकी उच्च स्तरीय जांच हो रही है। उक्त घटना से गांव में तनाव व्याप्त है, फिलहाल मौके पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।