दामाद नें चाकू मारकर सास की किया हत्या, पुलिस कर रही है मामले की जांच 

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

पति-पत्नी के दांपत्य संबंधी विवाद में सास को जान गंवाना पड़ा। पूरा मामला उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जनपद का है। जहां के सिकंदरपुर बाजार निवासी निर्मला 55 की शुक्रवार की देर रात अयोध्या निवासी उसके दामाद नें शरीर पर चाकू से कई वार करके हत्या कर दिया। हत्यारे का अपनी पत्नी शालिनी से पारिवारिक वाद न्यायालय में विचाराधीन है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी दामाद अक्सर शालिनी को फोन कर जान से मार डालने की धमकी देता था। किसी को अंदेशा नहीं था कि वह इस तरह की वारदात को अंजाम दे सकता है। शनिवार की सुबह पुलिस अधीक्षक केशव कुमार नें घटनास्थल का विधिवत निरीक्षण करने के साथ घटना के खुलासे के लिए तीन टीमों के गठन का निर्देश दिया। पुलिस नें मामले के जांच-पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सूचना के अनुसार सम्मनपुर थाने के सिकंदरपुर बाजार निवासी शालिनी 24 का विवाह वर्ष 2021 में अयोध्या जनपद के इनायतनगर थाने के मवईकला निवासी राकेश तिवारी के साथ हुआ था। दो वर्ष बाद ही दोनों में अनबन शुरू हो गई। मामला न्यायालय में जा पहुंचा।

शालिनी ने पति राकेश व परिजनों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा पंजीकृत कराया था। न्यायालय से गुजरा भत्ता लेने के बाद वह अपनी मां निर्मला के साथ मायके में रहने लगी। उसके दो भाई सुशील उपाध्याय और बाल गंगाधर लखनऊ में किसी निजी संस्था में नौकरी करते हैं। घर पर शालिनी और उसकी मां निर्मला ही अकेले रहती थीं।

शालिनी नें पति के खिलाफ तहरीर देकर बताया कि शुक्रवार की रात करीब एक बजे घर का दरवाजा किसी नें खटखटाया। उसने उठकर दरवाजा खोला, लेकिन बाहर कोई नहीं था। वह दरवाजा बंद कर अंदर गई। तभी घर के पीछे से कूदकर उसका पति राकेश अंदर दाखिल होते ही चाकू से शालिनी पर वार किया। वह शोर मचाकर भागी। बेटी की चीख सुनकर वहां पहुंची उसकी मां निर्मला पर राकेश नें चाकू से तीन वार कर उनकी हत्या कर दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।

error: Content is protected !!