पच्चीस हजार का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

अजीत पार्थ न्यूज छावनी, बस्ती

जनपद के छावनी पुलिस नें शुक्रवार को मुठभेड़ के दौरान एक इनामी बदमाश को मुठभेड़ के दौरान हुई जवाबी गोलीबारी की कार्यवाही में घायल होने पर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विक्रमजोत में भर्ती कराया गया है, जहां पर उसका इलाज चल रहा है, गोली दाहिने पैर के निचले हिस्से में लगी है।

उल्लेखनीय है कि विगत कुछ दिन पूर्व गोकशी के मामले में अयोध्या जनपद के रौनाही थाना क्षेत्र के शेखपुर गांव निवासी भीम उर्फ नौशाद की छावनी पुलिस तलाश कर रही थी। शुक्रवार को थाना क्षेत्र के छतौना गांव के पास पुलिस से हुई मुठभेड़ में नौशाद को पर में गोली लगने के बाद पुलिस टीम ने उसे भागते समय गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष छावनी भानु प्रताप सिंह के अनुसार पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ अयोध्या जनपद के रौनाही थाने में व छावनी थाने में विभिन्न धाराओं में कई मुकदमे पंजीकृत हैं। पुलिस नें पकड़े गए अभियुक्त पर 25000 का इनाम भी घोषित कर रखा था। वहीं अचानक से माझा क्षेत्र में गोलियों की गूंज से लोग सहम गए।

error: Content is protected !!