तेज रफ्तार कार डम्पर से टकराई दारोगा की हुई मौत,हेड कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के हरैया थाना अंतर्गत बभनान मार्ग पर शुक्रवार की देर शाम हुए जोरदार हादसे में एक दारोगा की मौत हो गई तथा दुर्घटना में एक हेड कांस्टेबल घायल हो गए।

मृतक उपनिरीक्षक हरिनारायण मिश्र 

प्राप्त जानकारी के अनुसार हरैया थाना क्षेत्र के बभनान मार्ग पर रामकुमार विक्रम सिंह कालेज के सामने तेज रफ्तार अनियंत्रित कार एक डंपर से टकरा गई, जिससे कार सवार उपनिरीक्षक हरिनारायण मिश्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक दारोगा देवरिया जनपद के पिपरा रामघर ग्राम के निवासी थे। जबकि हेड कांस्टेबल राजकुमार दूबे जो वर्तमान समय में पैकौलिया थाने में तैनात हैं और गोरखपुर जनपद के चौरीचौरा के निवासी हैं घायल हो गए। आनन-फानन में मौके पर मौजूद घायलों को ग्रामीणों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरैया भेजा गया, जहां पर हेड कांस्टेबल का इलाज चल रहा है। दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची हरैया पुलिस नें मृतक दारोगा का शव कब्जे में ले लिया है। उपनिरीक्षक की असामयिक मौत की सूचना पर आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

error: Content is protected !!