अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के दुबौलिया थाना क्षेत्र के निवासी एवं वर्तमान समय में त्रिपुरा सीमा पर बीएसएफ में दारोगा पद पर तैनात एक व्यक्ति का मार्मिक वीडियो वर्तमान समय में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो के अनुसार दुबौलिया थाना क्षेत्र के बरसांव दुबहिया ग्राम निवासी रामजी दुबे पुत्र स्व.बैजनाथ दुबे का कहना है कि, वह वर्तमान समय में त्रिपुरा सीमा पर भारतीय सीमा सुरक्षा बल के 42 वीं बटालियन में एएसआई पद पर तैनात हैं। उनके घर पर उनके पुत्र के ससुराल पक्ष के मुन्ना पांडेय, विजय शंकर पांडेय निवासी ग्राम भिटिनी,थाना महुली, जनपद संत कबीर नगर सहित आधा दर्जन लोगों नें धावा बोलकर उनकी पत्नी तथा पुत्री को बुरी तरीके से मारने-पीटने के बाद घर में रखा जेवर तथा बहू को अपने साथ लेकर चले गए और बाहर से घर का दरवाजा बंद कर दिए। किसी तरीके से उनकी पत्नी तथा पुत्री थाने पहुंचकर मेडिकल करवाई।
वह वर्तमान समय में त्रिपुरा में बीएसएफ मुख्यालय में हैं और मणिपुर में उग्रवादियों द्वारा उन पर गोलीबारी की गई थी जो कि उनके सीने के बगल में लगी हुई है, जिसके कारण वह घर आने की स्थिति में नहीं है। उन्होंने पुलिस के अधिकारियों एवं मुख्यमंत्री से अपील किया है कि उक्त मामले में मुकदमा पंजीकृत दोषियों के खिलाफ करवाई किया जाए।
सूचना के अनुसार पुलिस नें पीड़िताओं का मेडिकल करवा दिया है। फिलहाल दूसरे पक्ष का इस विषय में क्या कहना है इसकी अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। अजीत पार्थ न्यूज समाचार पत्र उक्त वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।