आईएएस मार्कंडेय शाही बनें श्रमायुक्त, राकेश कुमार मिश्रा को दुग्ध आयुक्त का प्रभार

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी लखनऊ

उत्तर प्रदेश शासन नें मंगलवार की देर शाम सचिव पद पर प्रोन्नत अधिकारियों को नवीन तैनाती प्रदान किया है। सूचना के अनुसार प्रोन्नत पदनाम के साथ उक्त अधिकारियों को तैनाती प्राप्त हुआ है।

शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार नवीन बंसल को आयुक्त वाणिज्य कर, भानु चंद्र गोस्वामी राहत आयुक्त और चकबंदी आयुक्त, राकेश कुमार मिश्रा दुग्ध आयुक्त, रमाकांत पांडेय प्रबंध निदेशक यूपी जल निगम, मार्कण्डेय शाही को श्रमायुक्त, अविनाश कृष्ण सिंह महानिदेशक प्राविधिक शिक्षा, राजेश प्रकाश महानिदेशक मत्स्य विभाग एवं मानवेंद्र सिंह को महानिदेशक आयुष बनाया गया है।

error: Content is protected !!