अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के लालगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार को भारतीय स्टेट बैंक पाकड़ डांड़ के बगल में रामकृपाल पुत्र रामदुलारे निवासी ग्राम छबिलहा, थाना मुंडेरवा, जनपद बस्ती के मोपेड की डिग्गी से 55000 रुपये की टप्पे बाजी करने वाले अंतर्जनपदीय अभियुक्त को थानाध्यक्ष लालगंज एवं स्वाट टीम द्वारा शनिवार को महादेवा कुदरहा मार्ग पर गौरा धुंधा नहर पुलिया के निकट से गिरफ्तार कर लिया है।
उक्त जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह एवं क्षेत्राधिकार रुधौली स्वर्णिमा सिंह नें संयुक्त रूप से बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त रणधीर यादव पुत्र शमशेर यादव निवासी खरुवईया, थाना राजे सुल्तानपुर, जनपद अंबेडकर नगर नें उक्त टप्पे बाजी किया था। सूचना के आधार पर एवं सीसीटीवी कैमरे की निगरानी के तहत उसकी गिरफ्तारी की गई है। उसके पास से टप्पेबाजी में हुई 55000 रुपये नकद एक अदद मोबाइल बिना सिम कार्ड तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी बरामद किया गया है।
उक्त अभियुक्त के खिलाफ बस्ती, फैजाबाद, संत कबीर नगर, अयोध्या, अंबेडकर नगर तथा आजमगढ़ में एक दर्जन से अधिक मुकदमे पंजीकृत हैं। उक्त अपराधी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई हो चुकी है।गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष लालगंज सुनील कुमार गौड़, स्वाट प्रभारी संतोष कुमार, सर्विलांस प्रभारी शशिकांत, दुर्गा प्रसाद पांडेय चौकी प्रभारी महादेवा, कांस्टेबल विजय यादव, हेड कांस्टेबल रोहित यादव,अवनीश सिंह, पवन सिंह, सुभेंद्र तिवारी, किशन सिंह, अभिलाष प्रताप एवं सत्येंद्र सिंह शामिल रहे।