अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद में शनिवार को एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया,जब एक अधिवक्ता का अपराधियों नें स्कार्पियो गाड़ी से अपहरण कर लिया,चलती गाड़ी में अपहृत हुए एडवोकेट जब कूदकर भागने लगे थे आरोपियों नें उन पर चारपहिया वाहन चढ़ाकर हत्या कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कप्तानगंज थाना अंतर्गत बैदौलिया अजायब ग्राम निवासी चंद्रशेखर यादव का अपराधियों नें हरैया थाना क्षेत्र के नारायणपुर तिवारी ग्राम के पास जमकर पिटाई करने के बाद स्कार्पियो गाड़ी से अपहरण कर लिया। अपहरण करने के बाद बदमाश उन्हें लेकर जा रहे थे कि अभी वह सब वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के गणेशपुर चौकी के चौरवां ग्राम के निकट पहुंचे थे कि अपहृत चंद्र शेखर यादव उनके चंगुल से भाग निकले तभी बेखौफ बदमाशों नें तेज रफ्तार में उनपर गाड़ी चढ़ा दिया जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। अपहरण की सूचना एडवोकेट के भतीजे पंकज यादव द्वारा पुलिस को दिया गया था, लेकिन पुलिस उन्हें बचाने में असमर्थ रही। घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन एवं अपर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह नें घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस नें अधिवक्ता का शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई कर रही है।
सूचना के अनुसार मृतक अधिवक्ता चंद्र शेखर यादव अपनी बहन के मुकदमे की पैरवी कर रहे थे, जिससे खार खाए हुए बहनोई, बहनोई के बड़े भाई तथा उनके लड़कों नें शनिवार की देर शाम अपहरण करने के बाद हत्या कर दिया। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के अनुसार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दिया गया है।