∆∆•• श्रद्धापूर्वक मनाया गया विद्यालय संस्थापक की जयंती
अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
श्रीकृष्ण पांडेय इंटर कालेज सहित जनपद के कई विद्यालयों के संस्थापक श्री कृष्ण पांडेय का जयंती श्रद्धापूर्वक विद्यालय के प्रांगण में मनाया गया।
इस अवसर पर विद्यालय की छात्र छात्राओं द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। समारोह का विधिवत शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य गणेश पाण्डेय एवं विशिष्ट अतिथि विंध्यवासिनी पाण्डेय, प्रबंधक अजय कुमार पाण्डेय,अध्यक्ष डा.राकेश पाण्डेय, उपप्रबंधक अक्षत पाण्डेय, प्रदीप पाण्डेय, कामाख्या पाण्डेय व प्रधानाचार्य योगेश शुक्ल व डा.सुरभि सिंह के कर कमलों से किया गया।
इस अवसर पर सत्तर की संख्या में मेधावी छात्र-छात्राओं व पांच शिक्षकों व कर्मचारियों को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान बच्चों नें शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों से दर्शकों को खूब आनंदित किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद के जिलाध्यक्ष एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य योगेश कुमार शुक्ल नें कहा कि श्री कृष्ण पांडेय जी बस्ती जनपद के मालवीय थे, उन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन शिक्षा के लिए समर्पित किया था। वह जब तक जीवित रहे तब तक विद्यालयों का निर्माण बंद नहीं हुआ और उनके जीवनकाल तक प्रत्येक दिन निर्माण हेतु श्रमिक लगे रहे।