अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के कप्तानगंज थाना क्षेत्र निवासी अधिवक्ता चंद्र शेखर यादव की शनिवार देर शाम करीब पौने आठ बजे हुए निर्मम हत्या के मामले में अधिवक्ता की पत्नी उमा यादव जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में धरने पर बैठ गई। अधिवक्ता की पत्नी की मांग है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही वह लोग कोई भी कार्य करेंगे। पुलिस द्वारा जिला अस्पताल को छावनी में तब्दील कर दिया गया है तथा घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो के चिंहित हो जाने के बाद जनपद की सभी सीमाओं पर विशेष तलाशी अभियान चला दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि शनिवार की शाम अधिवक्ता चंद्र शेखर यादव अपने बोलेरो गाड़ी से कप्तानगंज बाजार से अपने गांव बैदौलिया अजायब जा रहे थे उनके साथ एक अन्य व्यक्ति भी थे कि हरैया थाना क्षेत्र के नारायणपुर तिवारी ग्राम के निकट आरोपियों नें बोलेरो गाड़ी को ओवरटेक कर अधिवक्ता चंद्र शेखर यादव से मारपीट करने के बाद स्कार्पियो में लाद लिया और उनको गणेशपुर चौकी के निकट चौरवां ग्राम के निकट वाहन चढ़ाकर मार डाला। प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक आरोपी चंद्र शेखर यादव को मारने के बाद कुछ दूर जाकर पुनः वापस आए और उनके ऊपर फिर से गाड़ी चढ़ा दिए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस उन्हें जिला अस्पताल ले गई जहां पर चिकित्सकों नें उन्हें मृत घोषित कर दिया।
परिजनों के मुताबिक मृतक अधिवक्ता चंद्र शेखर यादव अपनी बहन के दहेज उत्पीड़न सहित कई अन्य मुकदमों की पैरवी कर रहे थे, जिसमें से एक मुकदमे में शीघ्र ही फैसला आने वाला था, जिससे खार खाए हुए उनके बहनोई तथा बहनोई के बड़े भाई एवं उनके बेटों सहित कुछ अन्य लोगों नें उनकी निर्मम हत्या कर दिया। मृतक अधिवक्ता चंद्र शेखर यादव बस्ती सिविल न्यायालय में प्रेक्टिस करते थे,उनकी असामयिक मौत पर कई अधिवक्ता जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर पहुंच गए, जिससे पुलिस के हाथ पांव फूल गए और पुलिस पूरी मुस्तैदी से जिला अस्पताल में डटे रहने के साथ आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है।
सूचना के अनुसार घटना का मुख्य आरोपी रंजीत यादव को पुलिस नें गिरफ्तार कर लिया है।