विद्यालय जा रही शिक्षिका को सनकी आशिक नें जिंदा जलाया,दो मार्च को होना था युवती का विवाह

∆∆•• तुम्हारे बिना जिंदा नहीं रह सकता… कहकर उड़ेल दिया था पेट्रोल और लगा दिया आग, पचास फीसदी खुद भी झुलस गया सनकी प्रेमी

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

जनपद प्रतापगढ़ के कोहड़ौर थाना क्षेत्र के लौली गांव में एक सिरफिरे आशिक नें विद्यालय जा रही एक शिक्षिका को जिंदा जला दिया, जिससे शिक्षिका की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पर मौके पर कई आला अधिकारी पहुंच गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शिक्षिका का विवाह आगामी दो मार्च को होनी थी और 24 फरवरी को उसका तिलक जाना था। उक्त घटना में प्रेमी भी झुलस गया है। गंभीर हालत में उसको भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सूचना के अनुसार कोहड़ौर थाना क्षेत्र के लौली पुख्ता खाम गांव निवासी नीलू यादव 22 पुत्री रज्जन यादव एक निजी विद्यालय में पढ़ाती थी। गुरुवार को वह विद्यालय जा रही थी कि इसी बीच रास्ते में रोककर चंदौका गांव निवासी विकास यादव नें उसके ऊपर पेट्रोल फेंककर माचिस जला दिया। नीलू के शरीर के ऊपर से आग की लपटें उठने लगीं। जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। किसी तरह लोगों नें आग को बुझाया। तब तक नीलू की मौत हो गई थी। आग लगने के बाद लड़की युवक से चिपक गई, जिससे आरोपी विकास यादव 30 भी बुरी तरह से झुलस गया। पुलिस नें उसको उपचार के लिए अस्पताल भेजा है।

परिजनों के अनुसार नीलू का 24 फरवरी को तिलक और दो मार्च को विवाह अमेठी जनपद के थाना भादर के नरहर पुर गांव में तय था। आरोपी उससे एकतरफा प्यार करता था। घटना की जानकारी होने के बाद क्षेत्राधिकारी सहित तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए। सूचना के अनुसार लड़की का ननिहाल चंदौका गांव में है। चंदौका गांव का ही रहने वाला आशिक एक वर्ष पहले तक नीलू के साथ ही उक्त विद्यालय में पढ़ाता था। नीलू करीब छः साल से विद्यालय में पढ़ा रही थी।

नीलू अपने मां-बाप की इकलौती संतान है। उसको कोई और भाई बहन नहीं है। पहले से इस प्रेम-प्रसंग के बारे लड़की के घर वालों को कुछ पता नहीं था। लड़के ने अचानक कदम उठाया तो वह सन्न रह गई। आग लगने के बाद लड़की लड़के से चिपक गई, जिससे आरोपी भाग नहीं सका और वह भी बुरी तरह से झुलस गया।

error: Content is protected !!