बस्ती में छुटभैय्यों के बीच में हुआ गैंगवार, एक युवक को तीन युवकों नें दिनदहाड़े मारी गोली

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद में पुलिस के इकबाल को धत्ता बताते हुए शहर के कोतवाली थाना अंतर्गत बड़ेवन चौराहे के निकट शुक्रवार की दोपहर मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों नें एक युवक को दिनदहाड़े गोली मार दिया, जिससे मौके पर अपरा तफरी मच गई। शोरगुल सुनकर मौके पर मौजूद लोगों द्वारा घायल युवक को आनन-फानन में जिला अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां से उसे मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना में घायल युवक सहवाग पुत्र रामलाल सैलून की दुकान पर काम करता है। उसका विगत 6 माह से कुछ युवकों से विवाद चल रहा था। जिसके कारण छः माह पूर्व कप्तानगंज चौराहे पर उक्त युवकों द्वारा सहवाग की पिटाई किया गया था। परिजनों के मुताबिक उक्त घटना शुक्रवार को गोटवा,थाना कप्तानगंज निवासी सत्यम यादव, अजीत यादव व विशाल आर्या नामक युवकों नें कारित किया है। सूचना के अनुसार घायल युवक घर से खाना खाकर सैलून की दुकान पर जा रहा था कि डॉक्टर रमेश चंद्रा की गली के पास हीरो होंडा एचएफ डीलक्स सवार तीन युवकों नें उसे रोककर तमंचे से सहवाग के सीने की दाहिने तरफ गोली मार दिया। जानकारी के अनुसार सहवाग अपनी मां का इलाज कराने के लिए डॉक्टर बीके वर्मा के अस्पताल गोटवा गया हुआ था, इसी दौरान उक्त युवकों से उसकी कहासुनी हो गई थी। इसी कारण युवकों द्वारा उसे गोली मारी गई है।

प्रकरण के संबंध में पुलिस अधीक्षक अभिनंदन नें बताया कि घटना का अनावरण शीघ्र कर दिया जाएगा। इसके लिए कप्तानगंज, नगर तथा कोतवाली थाने की टीम के साथ स्वाट,एसओजी और क्राइम ब्रांच की टीमें भी लगा दी गई हैं। शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल बस्ती जनपद में पुलिस की नाक के नीचे सप्ताह भीतर अधिवक्ता हत्याकांड के बाद यह दूसरा बड़ा मामला है।

error: Content is protected !!