अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
शिक्षक विधायक निर्वाचन 2026 की तैयारी को सुचारू गति देने के उद्देश्य से बुधवार को भारतीय जनता पार्टी कार्यालय बस्ती में जनपदीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष भाजपा विवेकानंद मिश्र एवं मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षक विधायक निर्वाचन अभियान के प्रदेश सहसंयोजक तथा भाजपा के प्रदेश मंत्री शंकर गिरी मौजूद रहे।
इस दौरान उन्होंने बैठक में मौजूद विधानसभा संयोजकों एवं अन्य कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अधिकतम शिक्षक मतदाता पंजीकरण करवाते हुए भाजपा उम्मीदवार को ऐतिहासिक विजय सुनिश्चित करने के लिए संगठन पूरी निष्ठा से तत्पर है। इस दौरान उन्होंने कहा कि शिक्षक स्नातक चुनाव विधानसभा 2027 के चुनाव का सेमीफाइनल फाइनल है। इसलिए संगठन के प्रत्येक कार्यकर्ता तथा जनप्रतिनिधि पूर्ण समर्पण के साथ अधिकतम शिक्षक मतदाता बनाने के लिए प्राणप्रण से जुट जाएं। उन्होंने कहा कि आगामी 10 दिसंबर तक मतदाता फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि है, इसलिए सभी लोग उक्त संपर्क अभियान में तेजी से कार्य करें।
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष विवेकानंद मिश्र नें कहा कि भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रवादी सोच की पार्टी है। इस कारण इस विचारधारा को मानने वाले अधिक से अधिक शिक्षकों को मतदाता सूची में जोड़ने का प्रयास किया जाए और इसके लिए हर सरकारी विद्यालयों से लेकर निजी विद्यालयों पर अपने सम्पर्को का प्रयोग करते हुए अधिक से अधिक मतदाता बनाए जाएं। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में विधानसभा संयोजक के सहयोग के लिए दो अन्य सहसंयोजकों की नियुक्ति की जाएगी, जो विधानसभा संयोजक की प्रत्येक स्तर से मदद करेंगे।
कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ.रघुवर पांडेय द्वारा किया गया।
इस दौरान प्रमुख रूप से शिक्षक प्रकोष्ठ के गोरक्ष प्रांत के सहसंयोजक संजय द्विवेदी, महादेवा विधानसभा क्षेत्र के संयोजक डॉ. अजीत मणि त्रिपाठी, मनीष श्रीवास्तव, नंदलाल कन्नौजिया, विवेकानंद शुक्ल, रामवृक्ष निषाद, कृष्णकांत पांडेय, संतोष सिंह, राहुल सिंह, महेंद्र गौड़,फागू लाल गुप्ता, शशांक श्रीवास्तव, कमलेश चौधरी, विनय प्रभाकर त्रिपाठी, एसपी त्रिपाठी, डॉ.श्रीराम चौहान, विजय सेन सिंह, अमित चतुर्वेदी, नीरज त्रिपाठी, राधेश्याम यादव, डॉ.रमा शर्मा, बृजेश कुमार दुबे, रोहित सिंह, दुर्गेश कुमार, अजय श्रीवास्तव, डॉ. रघुनाथ चौधरी, डॉ.शिवेंद्र मोहन पांडेय, सूर्यपाल वर्मा, अमित कुमार दुबे सहित तमाम पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।


