हर्रैया(बस्ती)
जनपद के परशुरामपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर ग्राम निवासी 18 वर्षीय गनेश पुत्र दौलत बुधवार को मसकनवा जा रहा था,तभी गोंडा जनपद के छपिया थाना अतंर्गत सिकंदरपुर- मसकनवां मार्ग पर पटखौली के निकट अज्ञात वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों द्वारा उसे अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची छपिया पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


