अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
नगर पंचायत हरैया के गांधी नगर वार्ड में आसरा आवास कॉलोनी में मंगलवार की देर रात एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बस्ती भेज दिया। उक्त मामले में परिजनों ने हत्या की आशंका जताया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आसरा आवास में रहने वाले रवि गुप्ता 35 पुत्र कन्हैया का शव मंगलवार की रात करीब 12 बजे उसके कमरे में मिला। स्थानीय लोगों के मुताबिक रवि के चेहरे और सिर पर गंभीर चोटों के निशान थे, जिससे परिजन हत्या की आशंका जता रहे है। उक्त मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है। परिजनों के अनुसार रवि अपनी मां मंजू देवी के साथ रहता था, उसकी मां एक छोटी दुकान चलाकर किसी तरह घर का खर्च संभालती हैं। पिता कन्हैया लाल लंबे समय से परिवार से दूर रहते हैं और कभी-कभार ही घर आते हैं। उसकी पत्नी पिछले दो साल से घर वापस नहीं आई है। परिजनों का कहना है कि रवि नशे का आदी था। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा।


