दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में ब्लाक कर्मचारी की हुई दर्दनाक मौत

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

जनपद संत कबीर नगर के धनघटा थाना अंतर्गत तामा पुल पर गुरुवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने भिड़ंत में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई।

फाइल फोटो- मृतक लाल साहब 

प्राप्त जानकारी के अनुसार गोरखपुर जनपद के सिकरीगंज थाना अंतर्गत बेला बुजुर्ग ग्राम निवासी लाल साहब 50 पुत्र स्व. हरिवंश संत कबीर नगर जनपद के पौली विकासखंड में कनिष्ठ सहायक के पद पर तैनात हैं। वह गुरुवार को ड्यूटी के लिए घर से निकले हुए थे और अभी तामा पुल के पास पहुंचे थे कि सामने से आ रही मोटरसाइकिल से उनकी बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइक सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों द्वारा दोनों घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैंसर बाजार ले जाया गया, जहां पर चिकित्सकों नें लाल साहब को मृत घोषित कर दिया।

वहीं दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार अभिषेक 16 पुत्र जयचंद निवासी ग्राम खाजो, थाना धनघटा, संतकबीरनगर को प्राथमिक उपचार के बाद उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल संत कबीर नगर रेफर कर दिया गया, जहां से चिकित्सकों द्वारा उसे बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज गोरखपुर भेज दिया। दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची धनघटा पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

error: Content is protected !!