पूर्व केंद्रीय मंत्री का हुआ निधन

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

जनपद कानपुर से तीन बार कांग्रेस पार्टी के सांसद रहने के साथ-साथ यूपीए सरकार में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री एवं कोयला मंत्रालय जैसे अहम पदों पर अपने जिम्मेदारी निभाने वाले श्रीप्रकाश जायसवाल 81 का शुक्रवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया।

उल्लेखनीय है कि 25 सितंबर 1944 को जनपद कानपुर में जन्मे श्रीप्रकाश जायसवाल की कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेताओं में गणना होती थी। वह व्यापारी होने के साथ-साथ राजनीति में सक्रिय थे और उत्तर प्रदेश कांग्रेस के वह प्रदेश अध्यक्ष पद पर भी कार्य कर चुके थे। उनके निधन से कांग्रेस पार्टी सहित अन्य दलों के नेताओं नें श्रद्धांजलि अर्पित किया है।

error: Content is protected !!