विकास खंड में तैनात एडीओ आईएसबी की हुई मौत, परिजनों सहित विभाग में शोक की लहर

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

जनपद संतकबीरनगर के विकास खंड सांथा में बीएलओ की मॉनिटरिंग ड्यूटी में तैनात सहायक विकास अधिकारी (आईएसबी) धर्मेंद्र यादव की शुक्रवार की दोपहर अचानक मौत हो गई। विगत कई दिनों से तबीयत खराब होने के बाद उन्हें गुरुवार की रात सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। घटना से पूरे जिले में शोक की लहर है जबकि परिवार के लोग गहरे सदमे में हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बखिरा थाना क्षेत्र के गेहूंडीला ग्राम निवासी धर्मेंद्र यादव 44 वर्ष 2022 में सचिव से प्रोन्नत होकर सांथा ब्लॉक में एडीओ आईएसबी के पद पर तैनात हुए थे। इन दिनों उन्हें एसआईआर सर्वे के दौरान बीएलओ की ड्यूटी की निगरानी का जिम्मा दिया गया था। परिवार वालों के अनुसार, वह विगत पांच-छःदिनों से सर्दी-खांसी से पीड़ित थे और काम के अत्यधिक दबाव के चलते थकान व कमजोरी महसूस कर रहे थे।

रिश्तेदार आत्माराम यादव के अनुसार गुरुवार की रात धर्मेंद्र की हालत गंभीर होने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां शुक्रवार दोपहर इलाज के दौरान हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई।

जिलाधिकारी आलोक कुमार नें कहा कि एडीओ धर्मेंद्र यादव को एसआईआर में सुपरवाइजर की ड्यूटी दी गई थी, लेकिन उन पर किसी तरह का कार्यदबाव नहीं था। डीएम के अनुसार, वह पहले से ही हाइपरटेंशन और डायबिटीज से ग्रसित थे। गुरुवार को तबीयत बिगड़ने पर परिवारजन उन्हें सरकारी अस्पताल ले गए थे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद वे घर लौट आए थे। शुक्रवार दोपहर दोबारा तबीयत खराब होने पर वह कोलैप्स कर गए।

उल्लेखनीय है कि मृतक धर्मेंद्र यादव अपने परिवार के इकलौते पुत्र थे और उन्हीं के सहारे पूरे परिवार का खर्च चलता था। करीब 18 वर्ष पूर्व उनका विवाह महुली क्षेत्र के कठैचा गांव की स्वर्णलता से हुआ था। उनके परिवार में एक 9 वर्षीय पुत्र है।

error: Content is protected !!