अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
प्रयागराज महाकुंभ से गोरखपुर जनपद लौट रहे श्रद्धालुओं के साथ गाजीपुर में भीषण हादसा हुआ है। उक्त हादसा नंदगंज थाना क्षेत्र के रेवसा गांव के सामने फोरलेन पर शुक्रवार को पिकअप के ढ़ाला खुलने से उस पर बैठे श्रद्धालु सड़क पर गिरने लगे। इसी बीच पीछे से आ रहे डंपर नें सभी को कुचल दिया। हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई है तथा एक दर्जन श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस नें शवों को कब्जे में लेकर मर्चरी हाउस भेज दिया है। घायलों का उपचार मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे का संज्ञान लिया और मृतकों के शोक संतृप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त किया है। उन्होंने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोरखपुर के बांसगांव थाना क्षेत्र के हल्दीचक ग्राम निवासी श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए पिकअप संख्या यूपी 53 जेटी 0756 से गए हुए थे। वहां से पिकअप से ही घर लौट रहे थे, अभी यह लोग रेवसा गांव के सामने फोरलेन पर पहुंचे थे कि अचानक पिकअप का ढ़ाला खुल गया और यात्री सड़क पर गिरने लगे। इसी बीच पीछे से आ रहे डंपर नें उन्हें रौंद दिया।
पिकअप पर सवार अन्य श्रद्धालुओं ने शोर मचाया तो गाड़ी रुकी। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे। पुलिस और एंबुलेंस को फोन से सूचना दी गई। जब तक पुलिस या एंबुलेंस पहुंचती चार श्रद्धालुओं की कुचलने से मौत हो चुकी थी। इधर, चालक डंपर लेकर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस शवों को कब्जे में लेने के साथ घायलों को अस्पताल भेजा। चार लोगों नें मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया। उक्त दुर्घटना में 12 लोग घायल हैं। जिनका अस्पताल में इलाज जारी है, जिसमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
पिकअप पर सवार एक श्रद्धालु नें बताया कि किसी गाड़ी ने पहले साइड से टक्कर मारी थी। इसी से एक तरफ का ढ़ाला टूट गया। यह श्रद्धालु पिकअप के अगले हिस्से के ऊपर बैठा था। उसने बताया कि पेट्रोल भरवाकर निकलने के दौरान ही किसी गाड़ी नें बाएं साइड से टक्कर मारी थी। पुलिस डंपर की तलाश में भी जुटी है। टोल प्लाजा पर सूचना पहुंचाई गई है। मृतकों में गोरखपुर की सुधा चौरसिया, श्याम सुंदर,अमर सिंह, नित्या सिंह, सुरेंद्र गुप्ता, लीलावती, पुष्प देवी और गुलाबी देवी शामिल हैं।