बनकटी क्षेत्र के युवक की मार्ग दुर्घटना में हुई मौत

अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती

जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत सजहरा ग्राम निवासी एक युवक की गुरुवार की देर रात करीब आठ बजे कुत्ते से टकरा जाने के कारण सिर में गंभीर चोटें आ गई थीं। उक्त युवक को रिश्तेदारों द्वारा जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था, गोरखपुर के चिकित्सकों नें इलाज हेतु लखनऊ भेजा था कि रास्ते में ही फैजाबाद के पास युवक की मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सजहरा ग्राम निवासी अजीत पांडेय 25 पुत्र दीनानाथ पांडेय कुदरहा बाजार में अपने जीजा के साथ कॉस्मेटिक सामानों का थोक व्यवसाय करते थे। गुरुवार की रात करीब आठ बजे मोटरसाइकिल द्वारा राम जानकी मार्ग पर स्थित कल्याणपुर ग्राम में जीजा के घर भोजन करने जा रहे थे कि अचानक उनकी बाइक एक कुत्ते से टकरा गई, जिससे अजीत के सिर में गंभीर चोटे आईं। आनन-फानन में रिश्तेदारों द्वारा निजी साधन से जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों नें उन्हें बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया।

शुक्रवार की सुबह मेडिकल कॉलेज से उन्हें बेहतर इलाज हेतु लखनऊ के लिए रेफर किया गया था। परिजन उन्हें लखनऊ ले जा रहे थे कि अचानक दोपहर बाद करीब तीन बजे फैजाबाद के पास उनकी मौत हो गई। होनहार युवक के असामयिक मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के एक बड़े भाई मुंबई में रहते हैं तथा उनके तीन बहने हैं।

error: Content is protected !!