हार्ट अटैक से दारोगा की हुई मौत, पुलिसकर्मियों में शोक की लहर

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

दारोगा के सीने में अचानक दर्द उठने से सहयोगी सहकर्मियों द्वारा उन्हें आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उनकी मौत हो गई।

पूरा मामला कौशाम्बी जनपद का है, जहां के मंझनपुर कोतवाली के कादीपुर पुलिस चौकी पर तैनात उप निरीक्षक अखंडानंद दुबे का शुक्रवार की शाम करीब सात बजे हार्ट अटैक से निधन हो गया, जिससे पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उपनिरीक्षक दुबे ने अंतिम सांस लिया। वह मिर्जापुर जनपद के नौहा कोतवाली के मूल निवासी थे। उपनिरीक्षक के असामयिक निधन पर पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव नें दुःख व्यक्त करते हुए इसे विभाग की अपूर्णनीय क्षति बताया है। विभाग द्वारा मृतक दारोगा के परिजनों को सूचना दे दिया गया है।

error: Content is protected !!