अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद में कोतवाली थाना क्षेत्र के ब्लॉक रोड पर एक युवक को शुक्रवार की दोपहर बाद दिनदहाड़े गोली मारने वाले तीन आरोपियों को पुलिस नें घटना के 10 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया है। जिसमें से एक अपराधी को पुलिस नें ऑपरेशन लंगड़ा के तहत पकड़ा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को ब्लॉक रोड पर सहवाग गौतम पुत्र रामलाल गौतम को 3 अपराधियों नें दिनदहाड़े गोली मार दिया था। इसके पश्चात पुलिस नें नामजद मुकदमा पंजीकृत करते हुए अपराधियों की तलाश जारी किया था, जिसमें से पुलिस नें मूड़घाट क्षेत्र में मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को रोकने का प्रयास किया तो उसमें से एक युवक नें कोतवाल के ऊपर फायरिंग कर दिया, कोतवाल के बुलेट प्रूफ जैकेट पहने होने के कारण गोली का असर नहीं हुआ। पुलिस नें तात्कालिक कार्रवाई करते हुए अभियुक्त मोहम्मद शमीम उर्फ गुड्डू पुत्र मोहम्मद नसीम निवासी ग्राम डोढ़ऊपुर, थाना नगर, जनपद बस्ती को ऑपरेशन लंगड़ा के तहत गिरफ्तार किया है।
इसी के साथ आदित्य चौधरी पुत्र अशोक चौधरी निवासी ग्राम कमठईया, थाना नगर, जनपद बस्ती को घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचे व मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है। इसी के साथ घटना में संलिप्त एक अन्य अभियुक्त अजीत यादव पुत्र मेवा लाल यादव निवासी ग्राम अवस्थीपुर,सुदामा गंज, थाना कप्तानगंज, जनपद बस्ती को अमहट पुल से गिरफ्तार किया है।
घटना का अनावरण करते हुए क्षेत्राधिकारी सदर सत्येंद्र भूषण तिवारी नें बताया कि उक्त तीनों अभियुक्त का सहवाग गौतम से आपसी विवाद था, जिसके कारण उक्त लोगों नें घटना को कारित किया है।
इस दौरान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राणा देवेंद्र प्रताप सिंह, स्वाट टीम प्रभारी संतोष कुमार, गांधीनगर चौकी इंचार्ज विश्व मोहन राय, प्रभारी सर्विलांस सेल शशिकांत, रमेश कुमार, अवनीश सिंह, पवन तिवारी,किशन सिंह, अभिलाष प्रताप सिंह, सुभेंद्र तिवारी, रामेश्वर गौड़, दुर्गेश यादव, धनंजय यादव व दीपक शामिल रहे।