प्रयागराज से श्रद्धालुओं को लेकर जा रही बस का पिकअप से हुआ जोरदार भिड़ंत, पिकअप चालक की हुई मौत, खलासी घायल

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

प्रयागराज से श्रद्धालुओं को लेकर सिद्धार्थनगर जनपद जा रही एक बस की शुक्रवार की आधी रात को बस्ती जनपद के कोतवाली थाना अंतर्गत पटेल चौकी क्षेत्र के बनकटा ब्रिज पर एक पिकअप से जोरदार भिड़ंत हो गया, जिससे पिकअप चालक की मौत हो गई और खलासी घायल हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यूपी 55 एटी 2721 संख्या की बस प्रयागराज महाकुंभ से श्रद्धालुओं को लेकर बांसी सिद्धार्थनगर की तरफ जा रही थी तथा बांसी की तरफ से एक पिकअप संख्या यूपी 51 टी 6584 आ रही थी कि दोनों वाहनों में आमने-सामने से जोरदार भिड़ंत हो गया, जिससे पिकअप चालक जगदीश पुत्र काशीराम निवासी मोहल्ला मुरली जोत थाना कोतवाली बस्ती की मौत हो गई तथा पिकअप खलासी अंकुर निवासी महिला थाने के पीछे कोतवाली बस्ती को मामूली चोटें आईं । दोनों को चौकी प्रभारी पटेल चौक संजय कुमार द्वारा एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल भेजवाया गया, जहां पर चालक जगदीश को चिकित्सकों नें मृत घोषित कर दिया तथा खलासी का इलाज चल रहा है। बस में सवार किसी भी यात्री को किसी भी प्रकार की कोई चोटें नहीं आईं। दोनों वाहनों को सड़क से हटवा कर आवागमन को सुगम बनाया गया।

error: Content is protected !!