मृतक ढाबा संचालक की पत्नी नें सात लोगों के खिलाफ थाने में दिया हत्या की तहरीर

अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता छावनी बस्ती

जनपद के छावनी थाना अंतर्गत मलौली गोसाईं ग्राम में विगत गुरुवार को शराब की दुकान के निकट मिले ढाबा व्यवसायी शव के मामले में शनिवार को मृतक की पत्नी नें छावनी पुलिस को तहरीर देकर सात लोगों के खिलाफ पति की हत्या का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग किया है।

उल्लेखनीय कि विगत गुरुवार को थाना क्षेत्र के मझौआ दुबे ग्राम निवासी शोभाराम वर्मा का शव मलौली गांव के पास शराब की ठेकी के निकट प्राप्त हुआ था। शनिवार को मृतक की पत्नी अर्चना वर्मा नें स्थानीय थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उनके पति नें शंकरपुर निवासी एक व्यक्ति से जमीन खरीदने के लिए एक लाख रूपये अग्रिम रूप से दिया था, लेकिन रुपया लेने के बाद आरोपी जमीन देने से मुकर गया तो मृतक अपने पैसे की मांग करने लगा, जिसको लेकर काफी दिनों से दोनो के बीच मे तनातनी चल रही थी। इसके बाद शोभाराम की हत्या हो गई।

इस संबंध में क्षेत्राधिकारी संजय सिंह का कहना है कि पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कोई कार्यवाही हो पाएगी।

error: Content is protected !!