अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
डॉ.राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में पंद्रह फरवरी से आयोजित होने वाली एलएलबी सेमेस्टर कक्षाओं की परीक्षाएं अयोध्या में होने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ की दृष्टिगत स्थगित कर दी गई हैं।
प्रयागराज महाकुंभ से श्रद्धालुओं का जत्था लौटने के बाद वर्तमान समय में अयोध्या में भारी भीड़ उमड़ गई है, जिसके कारण जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरण नैय्यर नें पत्र लिखकर विश्वविद्यालय के कुलपति से परीक्षा को अगले आदेश तक स्थगित करने का लिए पत्र लिखा था। जिसके परिप्रेक्ष्य में शुक्रवार को परीक्षा नियंत्रक नें एलएलबी सेमेस्टर की परीक्षाएं अग्रिम आदेश तक स्थगित करने के लिए पत्र जारी किया है।