सल्टौआ एवं रामनगर ब्लॉक के कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले,विकास खंड परिसर में बनेंगे आठ करोड़ की लागत से सरकारी आवास

∆∆•• ग्रामीण अभियंत्रण विभाग ने शासन को भेजा था प्रस्ताव, मिली मंजूरी

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के सल्टौआ व रामनगर ब्लॉक परिसरों में अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए आवास का निर्माण जल्द शुरू हो जाएगा। इसके लिए ग्रामीण अभियंत्रण विभाग (आरईडी) के इंजीनियरों ने आठ करोड़ 3 लाख रुपए का प्रस्ताव शासन को भेजा था। जिस पर शासन की मुहर लग गई है। विभाग बहुत जल्द ही निविदा इत्यादि की प्रक्रिया पूरी कर निर्माण कार्य शुरू करने की तैयारी में है। इससे ब्लॉक के अधिकारियों व कर्मचारियों को ब्लॉक मुख्यालय पर ठहराव कर सरकारी व विकास कार्य पूर्ण कराने में आसानी होगी।

सल्टौआ गोपालपुर व रामनगर ब्लॉक परिसरों में स्थापना के समय बनें सरकारी आवासों की हालत बद से बदतर हो चुकी है। दशकों पहले निर्मित यह आवास जर्जर हो चुके हैं। ऐसे में अधिकतर अधिकारी और कर्मचारी जिला मुख्यालय पर किराये का मकान लेकर रहते हैं। इससे ब्लॉक मुख्यालयों पर पहुंच कर उन्हें विकास कार्य पूर्ण करवाने व उनकी निगरानी करने में परेशानी होती है। उन्हें आवागमन करने में अपने वेतन का अधिकतर हिस्सा किराये के रूप में खर्च कर देना पड़ता है। वहीं वक्त-बेवक्त जरूरत पड़ने पर फरियादियों को भी जिला मुख्यालय तक दौड़ लगानी पड़ती है। इस समस्या को संज्ञान में लेकर जिला प्रशासन ने शासन को पत्र लिखा था। शासन के निर्देश पर इन ब्लॉक परिसरों में आवासों के निर्माण का जिम्मा आरईडी को सौंपा गया।

एक्सईएन अंकुर वर्मा नें असिस्टेंट इंजीनियर हरेंद्र राय, जेई लालजी व रुद्रदेव की टीम के साथ इन ब्लॉक परिसरों का सर्वे करवाया और 8 करोड़ 3 लाख 97 हजार रुपये का प्रस्ताव बनाकर विभाग के जरिए शासन को भेज दिया था। जिस पर शासन की मुहर लग गई है।

आवास, चहारदीवारी व पाथ वे का होगा निर्माण

आरईडी के सहायक अभियंता शुभम पटेल व अवर अभियंता लालजी के अनुसार इन ब्लॉक परिसरों में टाइप वन, टू, थ्री व बीडीओ के लिए टाइप फोर के बहुमंजिली आवासों का निर्माण किया जाएगा। परिसर की चहारदीवारी,पाथ वे और पेयजल की व्यवस्था भी बनाई जाएगी। हर ब्लॉक में तकरीबन चार-चार करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।

जिले के सल्टौआ व रामनगर ब्लॉक परिसरों में आवास निर्माण के लिए शासन को भेजे गए प्रस्ताव पर संस्तुति मिल गई है। इसके लिए टेंडर आदि की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सल्टौआ ब्लाॅक में निर्माण की जिम्मेदारी सहायक अभियंता शुभम पटेल व अवर अभियंता लालजी को सौंपी गई है। वहीं रामनगर ब्लॉक के लिए सहायक अभियंता अशोक सिंह व अवर अभियंता नसीम अंसारी की टीम गठित की गई है।

∆∆•• अंकुर वर्मा, अधिशासी अभियंता आरईडी, बस्ती

error: Content is protected !!