महाकुंभ के भीड़ के चलते प्रयागराज में 24 फरवरी को होने वाली उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षा स्थगित,जानें परीक्षा अगली तिथि

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

आगामी महाशिवरात्रि के दृष्टिगत अंतिम अमृत स्नान हेतु प्रयागराज में भारी भीड़ के चलते माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आगामी 24 फरवरी को हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट कक्षाओं की परीक्षाओं को निरस्त कर दिया गया है।

उक्त जानकारी देते हुए माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी नें कहा कि परीक्षार्थियों की सुविधा के दृष्टिगत उक्त निर्णय केवल प्रयागराज जनपद के लिए लिया गया है। अब उक्त परीक्षाएं 24 फरवरी 2025 को न संपन्न होकर आगामी 9 मार्च 2025 को हाई स्कूल की हिंदी, प्रारंभिक हिंदी तथा हेल्थ केयर एवं इंटरमीडिएट कक्षा की सैन्य विज्ञान एवं हिंदी तथा सामान्य हिंदी विषय की परीक्षाएं पूर्व निर्धारित समय अनुसार प्रातः 8:30 से 11:45 बजे तक एवं सायं 2:00 बजे से 5:15 बजे तक संपादित कराई जाएंगी। उक्त आदेश केवल प्रयागराज जनपद के लिए जारी किया गया है।

इसके लिए उत्तर प्रदेश शासन माध्यमिक शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव अशोक कुमार द्वारा नवीन सूचना जारी कर दिया गया है। बाकी विषयों की परीक्षाओं का शेड्यूल पूर्ववत रहेगा।

error: Content is protected !!